प्रश्न: मैं मोदी रबर का पिछले पॉंच साल से डीलर हूं, अब यह कम्पनी बिना किसी सूचना के बन्द हो गयी है, अब मैं अपना जमा धन कैसेट वापस करूं - प्रदीप गुप्ता, पता नहीं लिखा गया है
i am a dealer of modi rubber compny from 5 years. now company has closed without notice in 2001. now i want to information of which type we can take our deposit .and when will claim( in the year) .
kindly give suggesation of this.
thanks.
उत्तर: आने अपनी शिकायत में विस्तृत हवाला नहीं दिया है, यदि कम्पनी कम्पनी अधिनियम के तहत पंजीकृत है, तो कम्पनी अधिनियम 1956 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही प्रारंभ कर सकते हैं । यदि आप किसी ऐसे शख्स का नाम पता जानते हैं, जो कम्पनी के निदेशक मण्डल में रहा हो, तो आप उसी व्यक्ति से कार्यवाही प्रारंभ करें, आप धन वसूली एवं क्षतिपूर्ति वाद न्यायालय में प्रारंभ कर सकते हैं । यदि प्रकरण की परिस्थितियां धोखाधड़ी से सम्बन्धित हैं तो आप आपराधिक प्रकरण दर्ज करा सकते हैं, फिर यह पुलिस का काम है कि वह कम्पनी रजिस्ट्रार से, मुकम्मल मालूमात हासिल कर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही करे । वैसे आप इस मामले को प्रधानमंत्री कार्यालय को ऑनलाइन एवं कम्पनी कार्य मंत्रालय को ऑन लाइन शिकायत के रूप में दर्ज करा कर भी कार्यवाही प्रारंभ करवा सकते हैं । प्रकरण विस्तृत रूप में मय दस्तावेज भेजें तो आपको अधिक व पुष्ट मार्ग दर्शन दिया जा सकेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें