अंग्रेजी कैलेण्डर और हिन्दू कैलेण्डर में क्या फर्क है
मोनू, महावीर पुरा मुरैना म.प्र.
उत्तर - अंग्रेजी कैलेण्डर सूर्य की गति और उसके राशियों में भ्रमण के सिद्धान्त पर आधारित होता है, जबकि हिन्दू कैलेण्डर चन्द्रमा की गति और उसके राशियों में भ्रमण के सिद्धान्त पर आधारित होता है । राशि गणित ज्योतिषीय सूत्रों के अनुसार सूर्य को बारह राशियों में भ्रमण पूरा करने में 12 माह लगते हैं अर्थात वह एक माह तक एक राशि में रहता है । चूंकि राशियों की संख्या बारह है अत: सूर्य बारह माह में यानि एक साल में अपनी राशि परिक्रमा पूरी करता है । जबकि चन्द्रमा एक राशि में सवा दो दिन रहता है और बारह राशियों का भ्रमण लगभग 27 दिनों में पूर्ण करता है, जिसके आधार पर हिन्दू वर्ष और माह तय किये जाते हैं ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें