GWALIOR TIMES LIVE ( Official)

↑ Grab this Headline Animator

शुक्रवार, 16 मई 2008

आपकी वेब साइट पर भिण्‍ड के समाचार क्‍यों नहीं प्रकाशित किये जाते – कंचन जैन, नई आबादी भिण्‍ड

आपकी वेब साइट पर भिण्‍ड के समाचार क्‍यों नहीं प्रकाशित किये जाते कंचन जैन, नई आबादी भिण्‍ड

उत्‍तर- कंचन जी, आपका कहना सही है, लेकिन हमारे द्वारा लगभग 50-55 बार अनुरोध किये जाने के बावजूद जिला जनसम्‍पर्क कार्यालय भिण्‍ड द्वारा हमें समाचारों के ई मेल नहीं भेजे जाते तथा हमारे संसाधन सीमित हैं, हमारा निजी संवाददाता वहॉं पर पदस्‍थ नहीं हैं । हमें भिण्‍ड, दतिया, श्‍योपुर सम्‍बन्‍धी समाचार किसी भी स्‍त्रोत से प्राप्‍त होगें तो हम अवश्‍य ही सहर्ष प्रकाशित करेंगे । अन्‍य स्‍त्रोत में हम उन्‍हीं समाचारों का प्रकाशन करते हैं जिनकी प्रमाणिकता, सत्‍यता व विश्‍वसनीयता हम पहले जॉंच कर सयंदेह से परे परख लेते हैं ।  

कोई टिप्पणी नहीं: