प्रश्न : क्या इण्टरनेट के जरिये खरीददारी करना सुरक्षित है – अविनाश शर्मा, ललितपुर कालोनी, लश्कर, ग्वालियर म.प्र.
उत्तर : इण्टरनेट के जरिये खरीददारी अभी सिर्फ एक हद तक ही सुरक्षित है, इसमें अधिकांशत: क्रेडिटकार्ड या डेबिटकार्ड के जरिये भुगतान मांगा जाता है । भारतवासी इन कार्डो की प्रणाली से अभी अधिक सुपरिचित यानि फेमिलियर नहीं है । लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि इण्टरनेट की खरीददारी इससे असुरक्षित है । केवल कुछ सवाधानीयां बरतीं जायें तो इसमें कोई खतरा नहीं है । आप जिस वेबसाइट को खोल कर उसके जरिये खरीददारी करते हैं, वह स्थानीय हो या सुपरिचित व सुप्रतिष्ठित हो, फर्जी वेबसाइट अक्सर ई मेल स्पामिंग या फिशिंग ई मेलों के जरिये अड़ी चालाकी से सुझाई जातीं हैं और किसी न किसी प्रकार का आकर्षक लोभ लालच देकर उसे खलवाने का प्रयास किया जाता है फिर उस पर कुछ भुगतान करने या अपना यूजर नेम पासवर्ड भरने की अपेक्षा की जाती है, इस प्रकार आपका आडेण्टीफिकेशन या यूजर नेम पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड से सॅम्बन्धित जानकारी इन जाली वेबसाइटों के जरिये चुरा ली जाती है और फिर आपके साथ ठगी व जालसाजी के जरिये आपको चूना लगाया जाता है । बेहतर है कि आप वेबसाइट को ई मेल में क्लिक करके या एड्रेस कापी कर के न खोलें, इसी प्रकार सर्च एन्जिन के जरिये साइट खोल कर खरीददारी न करें इसमें असल वेबसाइट के मिलते जुलते नाम या वेब पते जैसी फर्जी वेबसाइट खुलने के अवसर अधिक होते हैं । भविष्य में कभी हम बतायेंगे कि असल वेबसाइट और फर्जी वेबसाइटें कैसे पहचानी जा सकतीं हैं । बेहतर है कि आप अभी स्थानीय वेबसाइटों और स्थानीय सुपरिचित शापिंग माल या ई सेवाओं का ही प्रयोग करें, और बैंकड्राफ्ट या मनी आर्डर भुगतान करें । वर्ष 2009 तक आपके आसपास सैकड़ों की संख्या में ई शापिंग सेण्टर्स नजर आयेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें