GWALIOR TIMES LIVE ( Official)

↑ Grab this Headline Animator

मंगलवार, 20 मई 2008

चम्‍बल की मशहूर और अच्‍छी चीजें कौनसी हैं – अमरजीत सिंह, लुधियाना पंजाब, वर्तमान में कनाडा

प्रश्‍न- चम्‍बल की मशहूर और अच्‍छी चीजें कौनसी हैं अमरजीत सिंह, लुधियाना पंजाब, वर्तमान में कनाडा

उत्‍तर- बड़ा मुश्किल सवाल है अमरजीत भाई, वैसे तो यहॉं का सब कुछ मशहूर है, लेकिन अगर टॉप टेन जानना चाहते हैं तो भारतीय सेना में यहॉं के फौजी, शहीद रामप्रसाद विस्मिल, तिली की गजक, देशी घी, सरसों और सरसों का तेल, चम्‍बल का बदला, चम्‍बल की गद्दारी, खुद चम्‍बल घाटी, चम्‍बल के डकैत और अपहरण, और दसवें नंबर पर हमें गिन लीजिये । अच्‍छी चीजें वैसे तो स्‍वाभिमान, देशभक्ति और न्‍यायप्रियता हैं, लेकिन चम्‍बल में मुझे जो सबसे अच्‍छा लगता है वह है यहॉं के गॉंव और खेत, यहॉं के भेले भाले और सीधे सच्‍चे लोग, मुझे फख्र है यह मेरी मातृभूमि और अब मेरी कर्मभूमि है ।    

   

कोई टिप्पणी नहीं: