प्रश्न : आपकी नजर में म.प्र. में अबकी बार किसकी सरकार बनने जा रही है – विजय गुप्ता, माताप्रसाद गुप्ता, सिन्धी कालोनी मुरैना
उत्तर – भाई विजय और माताप्रसाद जी, हालात रोज बदल रहे हैं, आधे पत्ते उधर झुकते हैं तो एक घण्टे बाद दूसरी ओर झुक जाते हैं अभी तो ऊहापोह ही मानिये । वैसे अगर आप हमारी परिसीमन के ऊपर चल रहा धारावाहिक आलेख अगर लगातार पढ़ रहे होंगें, तो परिदृश्य कुछ समझ आ रहा होगा । फिलहाल अगली कड़ी का इंतजार करिये कुछ कुछ माजरा साफ हो जायेगा । आज किसी का मुख्यमंत्री लोकप्रिय हो जाता है तो नीचे से उसकी सवारी खिसक रही है, दूसरी पार्टी का मुख्यमंत्री अभी साफ नहीं है इसलिये परिदृश्य खुल कर साफ नहीं हो पा रहा । वैसे अबकी बार चुनाव पूरा टिकिट वितरण पर आधारित होगा । आगे आप भी इंतजार कीजिये हम भी इंतजार कर रहे हैं कि कौनसा दल किसे अपना उम्मीदवार कहॉं कहॉं बनाता है । आपने मुरैना सीट के बारे में जो पत्र में लिखा है, हमारी नजर में सभी दल अगर टिकिट यानि अपने प्रत्याशी रिपीट करते हैं तो रिजल्ट भी रिपीट हो सकता है । आपके अन्य सवालों का जवाब हम अपने अगले लेख में अवश्य देंगें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें